09:46 Fri, May 09, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, May 09, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 'पंजाब में ‘हम हैं मोदी का परिवार', 'इस बार हम करेंगे 400 पार' गाना किया लॉन्च

PUBLISH DATE: 01-04-2024

Punjab News: चंडीगढ़ स्थित भाजपा मुख्यालय में 'हम हैं मोदी का परिवार', 'इस बार हम करेंगे 400 पार' गाना लॉन्च किया गया। इस मौके पर पंजाब बीजेपी के प्रदेश महासचिव परमिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब बीजेपी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पंजाब बीजेपी सभी लोकसभा सीटें जीत कर एक नया इतिहास रचेगी और पंजाबी मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान देंगे। प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक अजय अरोड़ा ने कहा कि पंजाब लोकसभा चुनाव में भाजपा का सोशल मीडिया प्रकोष्ठ अहम भूमिका निभाएगा।


 इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी परमिंदर सिंह बराड़, सोशल मीडिया पंजाब के प्रदेश संयोजक अजय अरोड़ा, सोशल मीडिया पंजाब के प्रदेश सह संयोजक विक्की गुजराल, बरजेश मोदगिल, बलराज सिंह, सोशल मीडिया पंजाब के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।