01:32 Mon, Oct 14, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Oct 14, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

तहसील की अजब-गबज माया - परमीशन तहसील में काम करने की, बाहर बना लिए लगज़री दफ्तर, कामकाज किया शिफ्ट !

PUBLISH DATE: 27-08-2024

अंदर बूथ दे दिया किराये पर, कह रहे बैठाया अपना कर्मचारी, कुछ ही देर में बदल लिया अपना बयान !
तहसील में सरेआम कुछ बूथधारक नियमाें की उड़ा रहे धज्जियां, किराये पर दिए बूथ, प्रशान काे लग रहे चूना !


 


जालंधर तहसील जाे अपने अजब-गजब कारनामों की वजह से पूरे प्रदेश में काफी मश्हूर है, यहां कब क्या हाे जाए काेई नहीं जानता। जालंधर तहसील के अंदर बने बूथों पर बैठे बूथधारक जिन्हें ज़िला प्रशासन की तरफ से यहां बैठकर काम करने की इजाजत प्रदान की गई है, और इसके बदले यह लाेग प्रशासन काे एक तय किराया भी अदा करते हैं। यहां काम करने के लिए सभी लाेगाें काे प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमाें की पालना सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है। इसमें से एक बेहद महत्वपूर्ण नियम यह भी है कि अगर किसी बूथधारक की मृत्यु हाे जाती है ताे उस सूरत में उसके वारिस बूथ पर कब्ज़ा करके वहां काम नहीं कर सकते। इसके साथ ही काेई भी बूथधारक अपना बूथ आगे किसी अन्य व्यक्ति काे सबलैट नहीं कर सकता है। 


मगर यहां काम करने वाले कुछ बूथधारकाें काे न ताे डीसी के आदेश की काेई परवाह है और न ही किसी कानून का काेई डर है। जिसके चलते यहां बड़ी गिनती में बूथधारकाें ने अपने बूथ आगे किराये पर दे रखे हैं। इतना ही नहीं कुछ बूथ ताे ऐसे भी हैं, जहां एक साथ 2 से 3 लाेग अपना छोटा सा टेबल लगाकर बूथधारक काे हर महीने अवैध रूप से माेटा किराया दे रहे हैं।


ऐसा नहीं है कि प्रशासन काे इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि ज़िला नाज़िर दफ्तर एवं एचआरसी शाखा के पास इस मामले की पूरी जानकारी है। बावजूद इसके आज तक इन लाेगाें के खिलाफ काेई कड़ी कारवाई नहीं की गई, जिस वजह से इनके हौंसले काफी बुलंद हाे चुके हैं। 


तहसील सूत्राें की मानें ताे हाल ही में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें यहां एक बूथ नं 213 पर काम करने वाले एक वसीका नवीस वरिंदर चौधरी जिन्हाेंने अपना दफ्तर सुविधा सैंटर के सामने बने पुडा कांपलैक्स के अंदर शाप नं 65 पर शिफ्ट कर लिया है। मगर तहसील के अंदर बने बूथ पर अपना कब्ज़ा नहींं छाेड़ा। बल्कि वहां किसी व्यक्ति काे हर महीने की माेटी राशी लेकर किराये पर दे दिया है। हैरानी वाली बात है कि जिस व्यक्ति काे बूथ किराये पर दिया गया है, उसने भी अपना किराया निकालने के लिए बूथ पर ही एक टेबल लगाकर आगे किसी अन्य व्यक्ति काे सबलैट कर दिया है।


क्या कहना है बूथधारक वसीका नवीस का ?


हालांकि बूथधारक का यही कहना है कि यह बात सही है कि उन्हाेंने अपना दफ्तर बाहर पुडा कांपलैक्स में शिफ्ट कर लिया है। मगर उन्हाेंने एक लड़के काे वहां टाईपिंग के लिए बैठाया हुआ है। जब उनसे पूछा गया, कि ऐसे काम कैसै चल सकता है कि आप सारा काम बाहर वाले दफ्तर में करें और टाईपिंग यहां तहसील के अंदर करवाएं, ताे उन्हाेंने कहा कि एक लड़का तहसील के अंदर बैठता है और एक लड़का उनके बाहर वाले दफ्तर में। 


जब उनसे पूछा गया कि आप कहां बैठते हैं, ताे उन्हाेंने कहा कि वह दाेनों जगह ही बैठते हैं। मगर जिस प्रकार से उन्हाेंने अपने दफ्तर शिफ्ट करने संबंधी एक नाेटिस अपने बूथ पर लगाया है, उसकाे देखकर ताे दाल में कुछ काला ज़रूर लगता है। क्याेंकि आमतौर पर किराये पर बूथ देकर काेई भी यह नहीं कहता कि बूथ किराये पर दिया है। क्योंकि ऐसे में उनका बूथ कैंसिल हाे सकता है। 


थाेड़ी देर बाद ही वसीका नवीस का हमारे पास फाेन दाेबारा से आता है और वह कहते हैं कि बाहर वाला दफ्तर उन्हाेंने अपने वकील बेटे काे खाेलकर दिया है। वह अपना वसीका नवीस का अलग काम करता है। वह उसे केवल गाईडैंस देने के लिए वहां जाते रहते हैं, जबकि खुद वह अंदर ही बैठते हैं।


अब चंद मिनटों में ही ऐसा क्या हाे गया कि उन्हें मीडिया में अपना बयान बदलना पड़ा, यह ताे वह ही बेहतर जानते हैं। 


 



 


पढ़ें बूथ नं 213 पर बूथधारक वसीका नवीस वरिंदर चौधरी द्वारा लगाया गया नाेटिस



 


 


ऐसे बूथधारकाें काे लेकर क्या कहना है ज़िला नाजिर का ?



ज़िला नाज़िर राकेश कुमार से जब इस बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि वसीका नवीसाें के बारे में जानकारी एचआरसी ब्रांच के पास हाेती है। और उनके काम की जगह भी उनके लाईसैंस में दर्ज रहती है। अगर एचआरसी शाखा की तरफ से उनके पास काेई सूचना आती है कि किसी वसीका नवीस ने अपना दफ्तर बाहर शिफ्ट कर लिया है ताे उस सूरत में उसके बूथ की स्थिति का अवलाेकन करके आगे की कारवाई की जाती है। क्याेंकि कई बार वसीका नवीस अपने किसी कर्मचारी काे वहां बैठा देते हैं।


जब ज़िला नाज़िर से सवाल किया गया, कि अगर वसीका नवीस सारा कामकाज ही बाहर किसी अन्य जगह पर कर रहा है ताे क्या बूथ पर इस तरह से काबिज़ रहना जायज़ है, और बूथ काे सबलैट करना कहां तक सही है ? ताे उन्हाेंने कहा कि अगर काेई शिकायत उनके पास आती है ताे वह ज़रूर अधिकारियाें के ध्यान में लाकर बनती कारवाई करेंगे।