02:29 Sun, Apr 28, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Apr 28, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Pooja Gupta: मां की वर्दी ने किया इतना मोटिवेट, 2 बार UPSC क्रैक कर बनी IAS

PUBLISH DATE: 28-03-2024

IAS Pooja Gupta: यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। एक बार भी इस परीक्षा को निकालने में हालत खराब हो जाती है। आज हम आपको मिलवा रहे हैं आईएएस पूजा गुप्ता (IAS Pooja Gupta) से जिन्होंने एक नहीं, बल्कि दो बार इस कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया।



आईएएस पूजा गुप्ता  (IAS Pooja Gupta) 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 147 पाकर IPS बनीं और इसके बाद उन्होंने UPSC CSE 2020 में 42वीं रैंक हासिल कर IAS पद पाया। पूजा (IAS Pooja Gupta) की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर हैं और पिता प्राइवेट नौकरी करते है



पूजा (IAS Pooja Gupta) ने सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात मां को बचपन से वर्दी में देखा और उन्हें देखकर वह भी मां की तरह देश सेवा का सपना देखने लगीं। आईएएस पूजा गुप्ता (IAS Pooja Gupta) ने पहले मेडिकल की कठिन पढ़ाई पूरी की, फिर सिविल सर्विस परीक्षा देकर आईपीएस और आईएएस अफसर बनीं।



पूजा गुप्ता (IAS Pooja Gupta) के पति शक्ति अवस्थी जाने-माने आईपीएस अफसर हैं। पूजा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पूजा (IAS Pooja Gupta) ने एनसीआरईटी की बुक्स और अखबारों से तैयारी में मदद ली। इसके अलावा ऑनलाइन तैयारी की।