10:09 Thu, May 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, May 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

LBSNAA में होने वाली IAS, IPS की ट्रेनिंग के लिए कितनी फीस देनी होती है?

PUBLISH DATE: 23-03-2024

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद चयनित हुए कैंडिडेट की ट्रेनिग होती है.


बता दें कि ये ट्रेनिग मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में होती है


sc


 LBSNAA में चार महीने तक चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है.


इन्हें यहा पर सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासन बातों की जानकारी दी जाती है.


ट्रेनी अधिकारियों को सर्विस के मुताबिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भेजा जाता है. 


sc


 लेकिन आपको पता कि क्या चयनित हुए अभ्यर्थी ट्रेनिंग के दौरान कितनी फीस देते है.


LBSNAA में ट्रेनी अधिकारियों को बेहद मामूली फीस भरनी पड़ती है.


 


sc


 


एक व्यक्ति को सिंगल रूम के लिए 350 रुपये महीने देने होते हैं.


इसमें पानी और बिजली जैसी सुविधाओं का खर्च शामिल होता है.


 


sc


 


 


चयनित हुए अभ्यर्थियों को हर महीने 10 हजार रुपये मेस चार्ज देना होता है.


इसके लिए कुछ फीस इनके सैलरी से भी काटी जाती है. इन्हें सैलरी 56 हजार रुपये दी जाती है.