08:50 Mon, May 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, May 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Kanika Rathee: हरियाणा की इस ब्यूटीफुल गर्ल ने UPSC के लिए छोड़ दी IB की नौकरी, मिलिए IAS कनिका राठी से

PUBLISH DATE: 23-03-2024

IAS  Kanika Rathee: कनिका राठी हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली हैं. यूपीएससी क्रैक करके उन्होंने गांव का नाम रौशन किया है



12वीं पास करने के बाद कनिका ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने मैथ्स में बीएससी की डिग्री हासिल की


 



 


कॉलेज खत्म होने के बाद कनिका ने साल 2015 में यूपीएससी का तैयारी शुरू की। कनिका को साल 2016 और 2017 में यूपीएससी परीक्षा में असफलता हाथ लगी।


 


 



UPSC में फेल होने के बाद कनिका ने सरकारी नौकरी की तैयारी की


 



 


कनिका को साल 2019 में गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले IB Department में नौकरी मिली। साल 2022 में UPSC के लिए कनिका ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।


 



 


कनिका राठी 2022 में UPSC परीक्षा पास हुईं. उन्हें 64वीं रैंक मिली। कनिका ने हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की