12:36 Fri, May 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, May 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS-IPS Marriage: हरियाणा के IPS आयुष की IAS अंकिता से हुई सगाई, MLA परिवार में एक और अफसर की एंट्री

PUBLISH DATE: 23-03-2024

 


Haryana IAS-IPS Marriage: हरियाणा के नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव के परिवार के अफसरों की सूची में एक और अफसर का नाम जुड़ गया है। 


उनके बड़े भाई अमर सिंह की बेटी सरिता के बेटे आयुष आईपीएस की सगाई रविवार को पंचकुला में आयोजित एक समारोह में जींद की रहने वाली आईएएस अंकिता से हुई। 


 


 


दोनों परिवारों का संयुक्त पारिवारिक समारोह जिमखाना क्लब, पंचकुला में आयोजित किया गया था। आयुष हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और आईएएस अंकिता को भी हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है। 


आयुष 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जबकि अंकिता 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 28वां स्थान हासिल किया है।


 


 

इससे पहले इसी परिवार में आईएएस यशपाल शहरी विकास विभाग के निदेशक हैं और उनके अलावा तीन महिला जज, दो डीएसपी, एक डीईटीसी और एक ज्वाइंट ईटीसी स्तर के अधिकारी हैं। 


अंकिता इस परिवार की दसवीं अधिकारी हैं। नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव खुद आईएएस से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आ गए हैं।