पूर्व सांसद सुशील रिंकू बने 40 गांव पंचायतों के सैकड़ों लोगों के लिए 'संकट मोचक'
शाहकोट हलके में गिद्दड़पिंडी का 100 साल पुराना जर्जर रेलवे ब्रिज बनेगा नया
सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बताई समस्याएं
रेलमंत्री ने सुशील रिंकू की मांग पर नया रेलवे पुल बनाने का दिया आदेश
राणा हरदीप सिंह ने कहा - शाहकोट में बाढ़ से कई जगहों पर टूट जाते हैं बांध, सैकड़ों लोग होते हैं बेघर
सुशील रिंकू और राणा हरदीप सिंह के प्रयास से बनेगा नया पुल, बाढ़ में नहीं टूटेंगे बांध
जालंधर, 11 नवंबर : जालंधर के शाहकोट हलके में पड़ते 40 गांव पंचायतों के लोगों के लिए गुड न्यूज है। कई साल से संकट झेल रहे इन इलाके के सैकड़ों लोगों के लिए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू संकट मोचक बने हैं। सुशील रिंकू ने गिद्दड़पिंडी के 100 साल पुराने रेलवे ओवर ब्रिज को नए सिरे से बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रिंकू ने इस समस्या को विस्तार से बताया, जिसपर रेलमंत्री ने नया पुल बनाने का आदेश जारी कर दिया।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते हुए बताया कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र के शाहकोट हलके में 100 साल पुराना रेलवे का पुल सैकड़ों लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बन गया है। इस साल भी आई बाढ़ में रेलवे पुल के नीचे से तेज पानी की समुचित निकासी न होने से कई बांध टूट गए। जिससे कई गांवों के लोग बेघर हो गए। उनकी फसलें घराब हो गई और घर बर्बाद हो गए।
सुशील रिंकू और राणा हरदीप सिंह ने बताया कि 100 साल पहले गिद्दड़पिंडी में दरिया के ऊपर रेलवे पुल बना था। तब इसकी ऊंचाई 30 फुट रही होगी। लेकिन धीरे धीरे सिल्ट और रेत के जमने से दरिया और पुल के बीच ऊंचाई महज 6 से 7 फुट रह गई। ऊपर से सिल्ट और रेत जमने से पानी का बहाव बंद हो गया। जिससे हर बार मानसून में यहां पानी का बहाव रुकने के कारण आसपास के बंधे पर पानी को जोर पड़ता है, जिससे कई जगह से बांध टूट जाते हैं। इसका सैकड़ों जिंदगी पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
सुशील रिंकू और राणा हरदीप सिंह ने इन गांवों में बाढ़ के दौरान दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। करीब 40 गांव पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने बांध टूटने का कारण रेलवे पुल की कम ऊंचाई को बताया। जिससे लोगों ने मांग करते हुए कहा कि गिद्दड़पिंडी में रेलवे ब्रिज को अपग्रेड किया जाए या फिर इसे नया बनाया जाए। इसी मांग को लेकर सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और सारी परेशानी बताई।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

