
सत्यमेव जयते सोसाइटी ने जरूरतमंद परिवारों को कम्बल बांटे
(HNI ब्यूरो) : समाज सेवी संस्था सत्यमेव जयते सोसाइटी ने नव वर्ष के उपलक्ष में जरूरतमंद लोगो को सर्दी से बचाव के लिए उपहार के रूप में कम्बल बाटे | इस अवसर पर पी. ऍफ़. विभाग के रीजनल कमिश्नर श्री सुनिल कुमार यादव, रीजनल पी. ऍफ़. कमिश्नर श्री शोभित सिंघल, सहायक कमिश्नर श्रीमति जश्न्दीप कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने सोसाइटी के प्रधान श्री पंकज सरपाल, चेयरमैन श्री कपिल भाटिया और महासचिव श्री गौरव विज के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगो को उनके घरो में जाकर कम्बल बाटे | रीजनल कमिश्नर श्री सुनिल कुमार यादव ने सोसाइटी का आभार जताते हुए सत्येमेव जयते के निस्वार्थ कार्यो की सराहना की |
इस मोके पर सोसाइटी के प्रधान पंकज सरपाल ने बताया के कोविड के चलते बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है और इस शीत लहर के प्रकोप से उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कम्बल बाटे जा रहे है | संस्था के चेयरमैन कपिल भाटिया ने बताया कि लॉकडाउन मे भी जरूरतमंद लोगो को राशन समग्री सहित अन्य जरुरी सामान मोहयिया करवाया गया था और आगे भी यह सेवा जारी रहेगी | इस अवसर पर शिवांश भाटिया, गौरव विज, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे |