
“ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान”
(HNI ब्यूरो ): टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत अब कप्तान भी बन गए हैं. पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में कप्तानी सौंपी है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी होगी और वो अगले 3-4 महीनों तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
vreyrolinomit
Great site! I am loving it!! Will come back again. I am bookmarking your feeds also.