10:53 Tue, Jan 14, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 14, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के बच्चों ने किए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन, 'नाम जपो, वंड छको, किरत करो' का समझा महत्व

PUBLISH DATE: 29-11-2024

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के पाँचों कैंपस (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड और कपूरथला रोड) के नन्हे बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए ले जाया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता पैदा करना था और साथ ही उन्हें नैतिक और मानवीय मूल्यों की अहमियत समझाना था।


सभी बच्चे बड़े अनुशासन के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। उन्होंने सिर पर रुमाल बांधकर गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और गुरबानी के शब्दों का पाठ किया। बच्चों ने अपनी प्यारी आवाज में 'सतिनाम, श्री वाहेगुरु' का जाप किया और कीर्तन का आनंद लिया। कुछ बच्चों ने शबद-कीर्तन में भी भाग लिया।गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने बच्चों को 'नाम जपो, वंड छको, किरत करो' के महत्व को भी समझाया। बच्चों ने बड़े श्रद्धा भाव से प्रसाद लिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को सिक्ख गुरुओं की शिक्षाओं, उनके कार्यों और बलिदानों के बारे में भी जानकारी दी। इस धार्मिक यात्रा के दौरान बच्चों ने धर्म, भक्ति और अनुशासन की महत्वपूर्ण बातें भी सीखी।