
थाना बारादरी की पुलिस ने किए 4 काबू
– लूटपाट की कई वारदातों को दिया था अंजाम
(जतिन मरवाहा) : थाना बारादरी की पुलिस ने लूटपाट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उनमें से एक पर पहले भी चोरी का मामला दर्ज है यह सभी फगवाड़ा के रहने वाले हैं
शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना बारादरी की पुलिस ने चार लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है जो लोगों से लूटपाट करते थे एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि यह लोग फगवाड़ा के आसपास के गांव के रहने वाले हैं और यह जालंधर फगवाड़ा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं यह लोग रास्ते पर चल रहे लोगों से मोबाइल सीने जैसी घटनाओं तो करते हैं जो भी इन्हें मोबाइल पर बात करता दिखे वह इनके लिए सॉफ्ट टारगेट है जिसे वह मोबाइल छीन कर तुरंत फरार हो जाते थे राकेश कुमार ने कहा कि इन पर एक व्यक्ति पर पहले भी चोरी का मामला दर्ज है और इन्हें अदालत में पेश करके आगे की पूछताछ की जाएगी।