हिसार से चंडीगढ़ के लिए आज से हो रही है एयर टैक्सी की शुरूआत
(HNI ब्यूरो):देश की पहली एयर टैक्सी सेवा 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी. मकर संक्रांति के पर्व पर हिसार से चंडीगढ़ रूट पर एयर टैक्सी सेवा शुरू होगी. एयर टैक्सी की शुरुआत झज्जर के कैप्टन वरुण कर रहे है. दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार सीटर विमान उड़ेगा. यही विमान वापसी में हिसार से चंडीगढ़ जाएगा. इसका किराया 1755 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. 50 मिनट में एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय कर लेगी.