
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, रोजाना की गिनती में आ रहे केस
(HNI ब्यूरो) : भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इसमें राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र से चर्चा के बगैर कंटनेमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगाएं. हालांकि राज्यों को अपने हिसाब से नाइट कर्फ्यू की इजाजत दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,489 नए केस सामने आए हैं. जबकि 524 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 36,367 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा..
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 92,66,706
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,35,223
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 86,79,138
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,52,344
amhed
Hello Dear
There is definately a great deal to find out about this issue. I really like all of the points you’ve made.
It’s an amazing article in support of all the internet visitors; they will take benefit from it
Greetings! Very useful advice within this article! It is
the little changes that will make the most important
changes. Thanks a lot for sharing!