(HNIब्यूरो):ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के कारण 35 ओवरों का खेल धुल गया. रविवार यानी कल आधे घंटे पहले भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से तीसरे दिन का खेल शुरू होगा.
दूसरे दिन टी टाइम के बाद से ही बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका. भारत ने अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे. भारत ने मात्र 11 रनों पर शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया था. गिल को पैट कमिंस ने आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े. 60 के कुल स्कोर पर रोहित अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन की गेंद पर मिशेल स्टार्क द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर 6 चौके लगाए. अजिंक्य रहाणे (2 रन) और चेतेश्वर पुजारा (8 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अब तक पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
tinder site
tider , what is tinder https://tinderdatingsiteus.com/